मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनैतिक परिस्थतियों के दबाव में बीते सप्ताह आधे प्रतिशत तक गिरे शेयर बाजार में रूस-यूक्रेन तनाव कम होने की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं दिख रही है। इसकी वजह से अगले सप्ताह भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.95 अंक गिरकर सप्ताहांत पर 57832.97 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.45 अंक फिसलकर 17276.30 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा, जिससे सप्ताहांत पर बीएसई का मिडकैप 478.97 अकं टूटकर 23771.95 अंक और स्मॉलकैप 943.52 अंक लुढ़ककर 27748.30 अंक पर आ गया।
Afghanistan से आए सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी, कहा- ‘भारत आपका घर है’
अगले सप्ताह भी अस्थिरता जारी रहेगी
विश्लेषकों के अनुसार, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच अत्यधिक अस्थिर सप्ताह के बाद बाजार में मामूली गिरावट रही। अगले सप्ताह भी अस्थिरता जारी रह सकती है क्योंकि रूस-यूक्रेन गतिरोध कम होने पर कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है और बाजार इस संबंध में प्रत्येक 15 मिनट में आने वाले समाचार पर प्रतिक्रिया कर रहा है। अगले सप्ताह भी बाजार की चाल निर्धारित करने में में भू-राजनीतिक स्थिति एक प्रमुख कारक रहेगी।
कच्चे तेल में राहत
उनका कहना है कि भारतीय बाजार के लिए एक उम्मीद की किरण यह है कि इस भू-राजनीतिक तनाव के बीच कच्चा तेल उबल नहीं रहा है। भविष्य में ईरान से कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। ऐसी अनिश्चितता के बीच जहां विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली जारी रखे हुए हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार को लगातार समर्थन दे रहे हैं।