Stock Market Update: युद्ध से थरथराते शेयर बाजार, 1700 अंकों तक गिरा शेयर मार्केट

नई दिल्ली। यूक्रेन संकट ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को हिला कर रख दिया है. गिरावट का दौर लगातार जारी है. भारतीय शेयर मार्केट भी इससे अछूता नहीं है. बाजार में बिकवाली का ट्रेंड हावी है. जिससे  Traders को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सप्ताह के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन जब मार्केट ओपन होते ही 1200 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई. इसकी गिरावट करीब 1,450 अंक तक की हो गई.

इस सप्ताह के पहले दिन जैसे ही बाजार ओपन हुआ, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) एक और बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गए. टाटा मोटर्स का शेयर आज 400 रुपये से नीचे खुला और करीब 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 1,375 अंक गिरकर 53 हजार अंक से भी नीचे आ चुका था. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 400 अंक गिरकर 15,850 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में गिरावट रही थी. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 769 अंक (1.4 फीसदी) गिरकर 54,333 अंक पर रहा था. निफ्टी भी 1.53 फीसदी गिरकर 16,245 अंक पर बंद हुआ था.

Exit mobile version