धनतेरस पर शेयर बाजार में रही तेजी, 360 अंक चढ़ा सेंसेक्स, सरकारी बैंकों की हुई चांदी

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.45 फीसदी या 363 अंक की बढ़त के साथ 80,369 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.52 फीसदी या 127 अंक की बढ़त के साथ 24,466 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर, 18 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी एसबीआई में 5.05 फीसदी, बीईएल में 4.89 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.38 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 3.32 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 3.18 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति में 4.16 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.92 फीसदी, डॉ रेड्डी में 2.52 फीसदी और सनफार्मा में 2.04 फीसदी दर्ज हुई।