बिज़नेस (Business)

Stock Market ने बढ़त के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 76880 के पार, निफ्टी भी तेज, जानें मार्केट का हाल

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी  बाजार का जोश देखने को मिला, दोनों ही महत्पूर्ण सूचकांक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स 73.49 अंक की बढ़ोतरी के साथ 76884.39 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.2 अंक मजबूत होकर 23428.10 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बैंक निफ्टी सूचकांक 147.25 अंक या 0.30% बढ़कर 49,993.95 पर खुला। निफ्टी पर हिंडाल्को, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया, श्रीराम फाइनेंस और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे, जबकि बजाज ऑटो, एचयूएल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहे।

इंटरनेशनल मार्केट में रुझान

शुक्रवार की सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार में मिले-जुले नतीजे देखने को मिल रहे हैं। एशिया डॉव में 0.85% की बढ़त है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.17% की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.97% चढ़ा है, और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.08% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button