देश - विदेशबिज़नेस (Business)

लगातार दूसरे दिन स्टॉक मार्केट में छाई रही हरियाली, मजबूत बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 249 अंक उछलकर फिर 74 हजार के करीब

मुंबई। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 249.48 अंक उछलकर 73,913.20 अंक पर पहुंच गया। इस तरह एक बार फिर सेंसेक्स 74 हजार के काफी करीब पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 60.95 अंकों की तेजी के साथ 22,464.80अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज दूसरे दिन शानदार तेजी दर्ज की गई। महिंद्र का स्टॉक्स 5.78% चढ़कर 2510 रुपये पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि कमजोर वैश्विक रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही। हालांकि, बाद में तेजी लौटी। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 776.49 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Related Articles

Back to top button