बिज़नेस (Business)

Stock Market: सेंसेक्स 435 अंक टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे हुआ बंद

मुंबई। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 435.24 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 60,176.50 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 96.00 अंक यानी 0.53 फीसदी टूटकर 19957.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी साइडवेज बना रहा। कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद होने से पहले निफ्टी को पिछले हाई के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। हालांकि निफ्टी अपने 200-DEMA से ऊपर बंद हुआ है। जो बाजार के पॉजिटिव बने रहने का संकेत है।

Related Articles

Back to top button