पूर्व डिप्टी सीएम का बयान…विरोध में सर्व हिंदू समाज, FIR दर्ज कराने की मांग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का राम मंदिर पर विवादित बनाया को लेकर सर्व हिंदू समाज के द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पर ज्ञापन सौपा हैं। दरअसल 9 दिसंबर को अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव सहित ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव जरिता जैतफलांग ,डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए थे। जहा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पूर्व डिप्टी सीएम संबोधित करते कहा था कि बाबरी मस्जिद के बाद अब कहां जा रहा है कि देश मे 40000 ऐसे स्थान जोकि गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर भी सवाल उठाया था। जिसको लेकर सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व ड्यूटी सीएम टीएस सिंह देव धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version