छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है…उन्होंने सीबीआई जांच, महतारी वंदन योजना को लेकर पत्रकारों से चर्चा की…उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर कहा कि आज परीक्षा लेने वाली संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होना छत्तीसगढ से शुरू हुआ है… नीट के मामले में सभी को सुध आई… लेकिन PSC के बारे में कोई बयान नहीं देता …मोदी की गारंटी पूरी हो रही है अब युवाओं को मौका मिलेगा.. उनके साथ न्याय होगा ….वहीं महतारी वंदन योजना की राशि पर कहा कि… जो पात्रता सरकार ने तय की है, उसके आधार पर पैसे दिए जा रहें हैं…छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बंद होने पर कहा कि. इस सत्र में सवाल खड़ा करेंगे…इसको अंजाम तक लेकर जाएंगे… छत्तीसगढ़ ओलंपिक और मितान क्लब का पैसा एक ही जगह खर्च किया गया है..

Exit mobile version