![](https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/08/download4_copy_1280x720-1-780x470.jpg)
रायपुर। खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस की हैं। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक गजेंद्र यादव और सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे हैं। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि अमरगुफा में जैतखाम क्षतिग्रस्त हुआ। जिसके लिए सतनामी समाज ने न्यायिक जांच की मांग की। इसके बाद सतनामी समाज ने बलौदाबाजार में एक सभा की। जिसमें विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।
उन्हें समाज ने मंच पर बैठने नहीं दिया, लेकिन समाज की ओर से जब ज्ञापन देने के लिए कलेक्टोरेट जा रहे थे, तब लोगों को उकसाकर आगजनी कराया। उस मामले में जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुँची तो समाज के झंडे का भी अपमान किया गया। झंडे को पैरों तले रौंदा गया। यहां पर झंडा और समाज का अपमान है। देवेंद्र यादव के खिलाफ पहले से ही कोयला और शराब घोटाले केस चल रहा है। सतनामी समाज को कलंकित करने का काम कांग्रेस और देवेंद्र यादव कर रहें हैं। सीबीआई जांच की मांग पर कहा कि जिन्होंने अपने कार्यकाल में सीबीआई को प्रदेश में बैन कर रखा था, वह सीबीआई जांच की बात कह रहे हैं…