
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल अयोध्या के लिए रवाना हुए..जहां उन लोग श्री रामलला के दर्शन करेंगे. इससे पहले डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा की..उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अयोध्या दर्शन पर कहा कि पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या जाने के उत्साह में हैं. बहुत समय बाद अवसर आया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज भगवान राम लला के दर्शन करेंगे. संविधान दिवस हत्या दिवस मनाने पर कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने संविधान की हत्या कर दी थी. ऐसी हिमाकत कोई और ना कर सके, इसलिए यह अध्यादेश लाया गया है। जो स्वागत योग्य है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अयोध्या रवाना से पहले कहा कि मन में आज उत्साह है. छत्तीसगढ़ के भांजे का दर्शन करने आज पूरा मंत्रिमंडल जा जा रहा है..भगवान राम ने सबसे लंबा समय छत्तीसगढ़ में बिताया। ये माता कौशल्या की धरती है. मनेंद्रगढ़ में भगवान राम का सबसे पहले प्रवेश हुआ था. हरचौका से दंडकारण्य तक का सफर तय किया था. संविधान हत्या दिवस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने काला कानून लाया था. राज्य और देश में गैर कांग्रेसी दल के लोग थे उन्हें बंदी बना दिया गया था. आने वाली पीढ़ियों को बता रहे कि लोकतंत्र की हत्या किसने की थी और आने वाले समय में सोच भी ना पाएं की ऐसा कोई कर सकता है, उसका भी लगाव है