देश - विदेश

Statement Of Condemnation: ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख वाले बयान पर नवाब मलिक ने की निंदा, कहा- अभिनेत्री ने ली थी हेवी डोज

नई दिल्ली। (Statement Of Condemnation)  कंगना रनौत विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं-चाहे भाई-भतीजावाद पर फिल्मकार करण जौहर के साथ उनका झगड़ा हो, किसानों के प्रदर्शन पर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ के साथ तनातनी रही। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारत को ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई।

Raipur पहुंची डी पुरंदेश्वरी, भाजपा की दीपावली मिलन समारोह में होगी शामिल, मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार, कहा- यह वक्त बताएगा कि कौन स्ट्रांग है और कौन कमजोर

(Statement Of Condemnation)  कंगना के विवादास्पद बयान की न केवल निंदा की जा रही है, बल्कि उनसे पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की जा रही है। (Statement Of Condemnation)  कगंना के असल आजादी वाले बयान पर अब एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी हमला बोला है। नवाब मलिक ने शुक्रवार को कंगना रनौत के बयान की निंदा की और कहा कि ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ने हेवी ड्रग्स ली थी।

Kanker: नक्सलियों ने ग्रामीणों से पूछा इसका क्या किया जाए, तो ग्रामीणों ने कहा- गद्दार की मौत ही सजा, जनअदालत में गला रेतकर नक्सलियों ने की अपने साथी की हत्या

मलाणा क्रीम की ली थी हेवी डोज

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि इस तरह का बयान देने से पहले कि भारत को 2014 में आजादी मिली थी, कंगना रनौत ने मलाणा क्रीम (हशीश की एक विशेष किस्म, जो विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में उगती है) की हेवी डोज ली थी। बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी से लेकर कई नेता कंगना रनौत की आलोचना कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button