रायपुर
Statement of Chhattisgarh Pradesh Congress in-charge: विधायक बृहस्पति सिंह मामले में पुनिया ने साधी चुप्पी, कहा- मामला खत्म, कुछ नहीं कहना चाहता

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी (Statement of Chhattisgarh Pradesh Congress in-charge) पीएल पुनिया की विधानसभा परिसर में सभी मुलाकातें खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री और सिंहदेव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) से भी बातचीत की. सभी से चर्चा के बाद पुनिया ने कहा- सभी से मुलाकात करने आया था, चर्चा हुई है.
(Statement of Chhattisgarh Pradesh Congress in-charge) विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) मामले में पुनिया ने चुप्पी साधी. उन्होंने कहा कि वह मामला खत्म हो गया है, इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता. विधायक द्वारा कहा कि यह मामला मेरा नही है और न ही मैने कोई आरोप लगाया है, इसमे मैं कुछ नही कहूंगा.