कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में हाथियों का उत्पात, घर में सो रही वृद्ध महिला पर किया हमला, हुई मौत

कोरबा । जिले के कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज में  हाथियों  ने वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया। पसान रेंज के पनगवाँ ग्राम में सुबह 4 बजे हांथीयों के दल ने धावा बोला। हाथियों  ने घर पर सो रही 65 वर्षीय सोन कुंवर को पैरों से कुचलकर मार डाला। दो दिन पूर्व ही हांथीयों ने चोटिया में दो महिलाओं जान ली थी। लगातार जनहानि से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हैं। कटघोरा वनमंडल में अभी 45 से अधिक हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

बता दे कि दो दिन पूर्व जंगल में पुटू बिनने गए परिवार के चार सदस्यों पर हाथी ने हमला कर दिया था। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि मृतक महिला का पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनका इलाज कोरबा जिला चिकित्सालय में जारी है। कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल में से कुछ हाथी बिछड़ गए हैं। वन विभाग के द्वारा गांव में मुनादी भी कराया जा रहा हैं ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा हैं। वहीं हाथियों ने खेत में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।

Related Articles

Back to top button