राज्य युवा महोत्सव आयोजन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे शुभारंभ, 14 विधाओं में 3000 युवा दिखाएंगे प्रतिभा

रायपुर। राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 23 से 25 दिसंबर तक बिलासपुर के राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 दिसंबर को महोत्सव का भव्य शुभारंभ करेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेशभर से आए करीब 3000 युवा 14 सांस्कृतिक और साहित्यिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव करेंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं 25 दिसंबर को समापन समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने वाले पहले ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ की भी औपचारिक लॉन्चिंग की जाएगी।
राज्य युवा महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 के तारतम्य में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। महोत्सव में 8 दलीय और 6 एकल विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। दलीय विधाओं में लोकनृत्य, पंथी, राउत नाचा, सुआ, करमा नृत्य, लोकगीत, रॉक बैंड और एकांकी शामिल हैं। एकल विधाओं में वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार (साइंस मेला) और पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिताएं होंगी।
लोकनृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और कविता लेखन के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। दलीय विधाओं के विजेताओं को 20 हजार, द्वितीय को 15 हजार और तृतीय को 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि एकल स्पर्धाओं में प्रथम को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार और तृतीय को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां, बैंड परफॉर्मेंस और कवि सम्मेलन भी आयोजन का आकर्षण रहेंगे।





