कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है. रामनिवास रावत ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इस्तीफा दिया है. प्रतिपक्ष की घोषणा के बाद रामनिवास रावत ने कांग्रेस राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा भेजा है. दरअसल, रामनिवास रावत नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल थे. फिलहाल वो विजयपुर से कांग्रेस विधायक हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) में मिली करारी हार के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. वहीं शनिवार की शाम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया है. वहीं कमलनाथ की जगह राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी को एमपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि कांग्रेस ने गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को मध्य प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.