Uncategorized

आतंकी साजिश नाकाम, 5 संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त 

बेंगलुरु।

राजधानी में सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच के ख़ुफ़िया ऑपरेशन में 5 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिनके पास कई विस्फोटक सामग्री भी पाई गयी है. जिसके बाद बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा है की “केंद्र सरकार कर्नाटक को बचा ले.”

देश में आतंक का माहौल फिरसे छाने वाला था की उससे पहले ही  5 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  बता दें की इन आतंकियों के पास से कई विस्फोटक सामग्री भी पाई गयी है. जिसे देखकर ये तो साफ़ है की ये उग्रवादी देश में किसी बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन लोगों को देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक के कारण गिरफ्तार किया गया है. 

CCB ने CID एक साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन की तैयारी में लगे हुए थे, जहां उन्होंने जुनैद, उमर और सोहेल समेत 5 संदिग्धों को अपनी गिरफ्त में लिया है. उनके मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ उनकी कई चीजों को ज़ब्त कर लिया गया है. हाल-फिलहाल में CCB अभी इन लोगों से पूछताछ कर रही है. ख़बरों की माने तो पुलिस को शक है की इन आरोपियों के अलावा भी 2 और लोग शामिल है. जिसकी तलाश में पुलिस ने छान-बीन जारी कर दी है. 

बेंगलुरु में करने वाले थे विस्फोट 

जितने भी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, वो अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ और जांच पड़ताल में एक और बात सामने आई है जिसको सुनने के बाद शायद आप इस बात पर यकीन ही नहीं करेंगे. जी हाँ ये पांचो आरोपी साल 2017 में हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे. जिसकी वजह से वो परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे.  वहीँ पर ये पाँचों लोग आतंवादियों के संपर्क में आये. CCB को शक है की ये लोग बेंगलुरु में एक बड़े विस्फोट की योजना बना रहे थे. 

Related Articles

Back to top button