Uncategorized

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन,मंत्री टीएस सिंहदेव थे मुख्य अतिथि

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. जिले में आयोजित 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का 4 दिनों बाद किया गया समापन. दरसअल सरगुजा जिले में 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 6 विधाओं के खेल का आयोजन किया गया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 संभागों से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस पूरे खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान दुर्ग, दूसरा रायपुर, तीसरा सरगुजा ने हासिल किया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाना चाहिए. जिससे की खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारा जा सके. साथ ही कोचिंग की व्यवस्था भी जरूरी है.जिससे कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा में पारंगत हासिल हो सके. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार सहित जिले के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button