छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय रोजगार मेला: 114 कंपनियों में 8000 पद, 29396 युवाओं ने आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय रोजगार मेला अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह मौका 23 साल बाद राज्य स्तर पर बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है। पिछली बार ऐसा मेला 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व में हुआ था।
अब तक 114 कंपनियों ने कुल 8000 पदों की जानकारी रोजगार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी है। अनुमान है कि और 2000 पद आने की संभावना है। इसके लिए 29396 युवाओं ने पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इस मेले में हॉस्पिटल, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मेसी और बैंकिंग सेक्टर जैसी कंपनियां शामिल हैं। पद 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग तक के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि वेतन 8 हजार से 40 हजार रुपए तक रखा गया है।
बेरोजगार ई-रोजगार पोर्टल (https://www.erojgar.cg.gov.in/) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। अगर पहले से रोजगार पंजीयन नंबर है तो उसे डालकर आवेदन करना होगा। पंजीयन नहीं है तो मोबाइल OTP के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को योग्यतानुसार रिक्तियों का चयन करने का मैसेज मिलेगा।
इस मेले में जिंदल स्टील, एटीसी टायर्स, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, सतलज टेक्सटाइल मिल्स, अपोलो फार्मेसी, जुबिलिएंट फूड वर्क्स, एयरटेल पेमेंट बैंक और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जैसी बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
इस मेले में लिखित परीक्षा नहीं होगी, केवल इंटरव्यू लिए जाएंगे। कंपनियों ने पदों के लिए उम्र सीमा निर्धारित की है। आवेदन से लेकर नियुक्ति तक कोई शुल्क नहीं लगेगा। कुछ कंपनियां बांड भरवा सकती हैं, लेकिन इसके लिए पहले सूचना दी जाएगी। अधिकांश नौकरियों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ है, जबकि कुछ पद अन्य राज्यों के लिए भी हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस मेले के माध्यम से 10 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। यह मेले फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों के लिए बड़ा अवसर साबित होगा।