छत्तीसगढ़राजनीति

विधायकों के टिकट काटे जाने की अटकलों पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कही ये बात..

रायपुर।  कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक को लेकर बोली प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि 

संपूर्ण रूप से सहमति बन रही है मिल बैठकर फैसला हो रहा हैं.सभी पहलुओं को देखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं.स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.

12 तारीख को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

*कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर शैलजा ने कहा कि फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है.वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे वह उनके ऊपर डिपेंड करता है.फाइनल लिस्ट सीईसी से जारी होगी. जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी.

एक साथ सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी करने को लेकर शैलजा ने कहा कि बीजेपी जो करें। वह करें। हम अपने हिसाब से करते हैं। हमारी कोशिश है.

कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही है के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्हें, बेसब्री नहीं चिंता है बहुत चिंता है.विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर कुमारी शैलजा ने कहा किकुछ फेरबदल होता है वह स्वाभाविक है। हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है. किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं.

Related Articles

Back to top button