छत्तीसगढ़रायपुर

CG: लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, ठगी के 1.10 लाख रुपए जब्त

बलौदाबाजार. जिला के तीन व्यक्तियों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. तीन लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम से 1 लाख 10 हजार रु की ठगी की थी. भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है.

आपको बता दे कि भाटापारा ग्रामीण थाना व सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवाओं को संतोषी नगर रायपुर निवासी साहिल बक्श ने स्वयं को ओरिएंटल प्लस फाइनेस कंपनी का एजेंट बताकर लोन पास कराने का झांसा दिया. प्रोसेसिंग चार्ज,बीमा व मेंटेनेंस के नाम पर तीनों व्यक्तियों से लगभग 1.10 हजार की धोखाधड़ी की ।शिकायत के आधार ग्रामीण पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नम्बर व बैंक खाता के आधार पर रायपुर स्थित निवास से गिरफ्तार किया. वही धोखाधड़ी से अर्जित किये गए 1 लाख 10 हजार रुपये को आरोपी के कब्जे से बरामद भी किया गया ।।

Related Articles

Back to top button