Corona: सुकून भरी खबर….कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ी, 3 दिन में लगातार इतने मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। (Corona) देश में बीते 3 दिनों से कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई।
(Corona) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 75,787 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 56,62,490 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
(Corona) इसी अवधि में 61,267 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,85,082 हो गया।
इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही।
पिछले 24 घंटों में 884 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,03,569 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 15,404 घटकर 91,90,23 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 13.75 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.70 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।