
रायपुर। अक्सर बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के शराब के नशे में वायरल वीडियो पर कहा कि भाजपा के लोग दिन में जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैग लगाते हैं। लखमा ने कहा कि ये छिपी हुई बात नहीं। बीजेपी के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहां छोड़ेंगे।
लखमा ने कहा कि भूपेश बघेल आदिवासियों का दर्द देखने वाले मुख्यमंत्री हैं। सबके दिल में भूपेश बघेल हैं। आरक्षण और भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को लेकर उपचुनाव में जाएगी। बस्तर में आदिवासियों को बताएंगे आरक्षण की हकीकत। एक एक आदिवासी के घर जाकर पर्चा बांटेंगे। तत्कालीन सरकार की फाइलें भी दिखाएंगे, ताकि आदिवासी आरक्षण पर हो रही राजनीति से वाकिफ हो सकें।