छत्तीसगढ़रायगढ़

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह पहुंचे रायगढ़, मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा

नितिन@रायगढ़। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2025 अंतर्गत 10 फरवरी 2025 को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने मतदान के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। आयुक्त अजय सिंह के साथ सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं नोडल अधिकारी-पंचायत निर्वाचन पुलिस ओ.पी.पाल एवं अन्य अधिकारीगण भी रायगढ़ प्रवास पर रहे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह 10 फरवरी को बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 रायगढ़ आ गए एवं स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर से मतदान तैयारियों की समीक्षा की राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह अपरान्ह 3.30 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश भर में नगरीय चुनाव के लिए मतदान किया जाना है। इस क्रम में रायगढ़ जिले में भी मतदान किया जाएगा। जिला प्रशासन की तैयारियों से वे संतुष्ट है। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया है। सभी जगह तैयारियां अच्छी है।आपके सामने ही नगरीय निकाय निर्वाचन–2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम रायगढ़ के निर्वाचन हेतु आज केआईटी गढ़उमरिया से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button