छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा एक दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर, आईजी कार्यालय में किया वृक्षारोपण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा एक दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुँचे. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए डीजीपी ने आईजी कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया.

दरसअल डीजीपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह संभागीय दौरा है. जिसमे 6 जिलों के एसपी सहित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई है.वही संभागभर के थानों में लंबित प्रकरणों को किस तरह से निराकरण किया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड इंटरस्टेट में जिस तरह से नक्सली गतिविधियों को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खदेड़ने में सफलता हासिल हुई है. वहीं नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ में नक्सली गतिविधियों सहित कैम्पो को ध्वस्त करने के बाद चुनचुना पुंदाग नया कैम्प बनाया गया है. जिससे कि उत्तरी छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खदेड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button