छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय, संभाग स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु साय एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे. जहां अंबिकापुर पीजी कॉलेज के हॉकी स्टेडियम संभाग स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, उप मुख्यमंत्री द्धारा अरुण साव एवं विजय शर्मा, केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहें.

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है. जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का भी योगदान विशेष तौर पर रहा. जिसको देखते हुए सम्मान समारोह संभाग स्तरीय आयोजित किया गया.

जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथी मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भाजपा के कई कार्यकर्ता नक्सलवाद के शिकार हुए हैं. लेकिन सरकार बदली है और डबल इंजन की सरकार है और उनको मालूम है अब लड़ाई नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ी जाएगी जिसको लेकर कांग्रेस बौखलाई हुई है।

Related Articles

Back to top button