स्टेट कैपिटल रीजन से तेजी से होगा विकास, भिलाईवासियों को मिली 241.50 करोड़ की सौगात

रायपुर/भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन की परिकल्पना से रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे अंचल का संतुलित विकास होगा। इससे नगरीय सुविधाओं में नया आयाम जुड़ेगा और नागरिकों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगरीय निकाय चुनाव में जारी अटल विश्वास पत्र के वादे एक-एक कर पूरे किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय रविवार को भिलाई में 241.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर निगम के लिए नया कार्यालय भवन बनाने की घोषणा की और इसके लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के विकास में सरकार किसी तरह की कमी नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन ने सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है। राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू हो चुके हैं और अगले छह महीनों में 5 हजार और पंचायतें इससे जुड़ेंगी। लक्ष्य है कि 24 अप्रैल 2026 तक सभी पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि बीते 20 महीनों में मोदी सरकार की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया गया है। किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपये मिल रहे हैं। वहीं भूमिहीन कृषि मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय योजना से सालाना 10 हजार की सहायता और रामलला दर्शन योजना से 22 हजार श्रद्धालु अब तक अयोध्या यात्रा कर चुके हैं।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पिछले एक साल में नगरीय निकायों के विकास के लिए 7 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अकेले भिलाई निगम को 470 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 7 नगरीय निकायों को पहली बार राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार और छोटे शहरों में 58 नगरीय निकायों को सम्मान मिला है।
इस मौके पर हितग्राहियों को पीएम आवास, पीएम सूर्य घर योजना और दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल-व्हीलचेयर वितरित की गईं। कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।