ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

6 साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव, 23 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

बिलासपुर। करीब 6 साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव आज बिलासपुर में संपन्न हुआ। 25 सीटों के लिए मताधिकार का प्रयोग करने आए 23 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे जिला कोर्ट परिसर में सुबह 10 बजे से ही मतदान के लिए गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिलासपुर में केवल जिला कोर्ट को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदाता वकीलों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर उन्हें बड़े उत्साह का अनुभव हुआ और उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए मतदान किया।

इस बार पूरे प्रदेशभर में 25 सीटों के लिए कुल 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार के भंग होने के बाद इसका संचालन पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता और दो अन्य अधिवक्ताओं की कमेटी द्वारा किया जा रहा था। तब से यह कमेटी बार काउंसिल के फंक्शन संभाल रही थी।

चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया, जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जज चंद्रभूषण वाजपेयी हैं। उनकी देखरेख में पूरे प्रदेश में मतदान सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

इस चुनाव को लेकर बिलासपुर सहित अन्य जिलों में वकीलों और मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। विधिक समुदाय ने इस अवसर को लोकतंत्र के स्वस्थ और पारदर्शी संचालन के लिए महत्वपूर्ण बताया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव के परिणाम स्टेट बार काउंसिल की कार्यप्रणाली को मजबूत करने और न्यायिक क्षेत्र में नई ऊर्जा लाने में सहायक होंगे।

Related Articles

Back to top button