देश - विदेश

एक -एक कर टकराते चले गए 8 वाहन….4 की मौत, 6 घायल

बेलगाम में 8 वाहन एक -एक कर टकराते चले गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में दो बाइक सवार और दो कार सवार लोग शामिल थे। घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें टैंकर के नीचे कार बुरी तरह फंसी हुई देखी जा सकती है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामला कर्नाटक के बेलगाम का है।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त चीख पुकार मच गई, जिसके बाद कुछ पलों में ही सिलसिलेवार तरीके से वाहन टकराते चले गए। तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक कंटेनर वाहन के चालक की लापरवाही से तीन कार, दो लॉरी, एक कंटेनर और बाइक चपेट में आ गए। निप्पानी के अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी जानें-चोर-उचक्के सावधान! मेट्रो स्टेशन पर की किसी तरह की हरकत, तो धर दबोचेंगे अंडरकवर पुलिसकर्मी

हादसे में 4 लोगों की मौत
पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह मामला निप्पानी शहर थाना क्षेत्र का है। जान गंवाने वाले लोगों की पहचान संतोष गणपति माने, रेखा गादीवद्दर, जबीन मनकादरा और दिलादारा मुल्ला के रूप में हुई है। मृत गणपति और रेखा बाइकर्स थे, वहीं जबीन और दिलादारा वैगनार के यात्री थे।वहीं एक अन्य मामले में तुमकुर जिले के मधुगिरि के बाहरी इलाके जादेगोंडानहल्ली के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
मृतकों की पहचान गौतम (26) और बंदरहल्ली के अनिल (26) के रूप में हुई है। यह मामला जिले के मधुगिरी थाना क्षेत्र का है। मधुगिरी थाने के पीएसआई विजय कुमार ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। एक और दुर्घटना तुमकुर जिले के गुब्बी तालुक में हुई। ये डोड्डागुनी के पास घटी। जहां एक हुंडई कार के डिवाइडर से टकराने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। जिसकी पहचान शालिनी के रुप में हुई है।

Related Articles

Back to top button