
वाडला में बिल्डिंग के लिए बनी बाहर लगी लोहे की सीढ़ीनुमा स्ट्रक्चर सड़क पर गिर गई है। वहीं, घाटकोपर के रमा बाई में कुछ दुकानों पर बिल बोर्ड गिर गया है। इतना ही नहीं मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है। कई लोगों के मरने की खबर बीएमसी ने बताया है कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 57 लोग घायल हो गए। इस घटना में 8 लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, अब तक अस्पताल में 4 और घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 1 की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। राजवाड़ी अस्पताल में अब तक 64 लोगों को भर्ती कराया गया है। लगभग 20 से 22 लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिनके राहत बचाव का काम चल रहा है।
बीएमसी पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में बीएमसी रेलवे और विज्ञापन कंपनी एगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी जाएगी। वहीं, सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डीआर स्वप्निल नीला का कहना है, “जिस जमीन पर होर्डिंग लगाई गई थी, वह जीआरपी की है। यह सेंट्रल रेलवे की नहीं है।” वहीं, मुंबा के जोगेश्वरी मेघवाड़ी नाका इलाके में तेज हवा के कारण एक पेड़ उखड़ गया और एक ऑटो पर गिर गया। घटना में एक शख्स घायल हो गया है।