छत्तीसगढ़
धड़ाम ! लखनलाल देवांगन के कार्यक्रम में टूटा मंच, एक साथ कई लोगों के चढ़ने से हादसा; बाल-बाल बचे मंत्री

कोरबा। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का स्वागत समारोह में उनका मंच टूट गया। जिसके बाद मंच पर मौजूद सभी नेता धड़ाम से नीचे गिर गए। मामला कोरबा के टीपी नगर का है।
जानकारी के मुताबिक विष्णुदेव साय के नवरत्न में लखनलाल देवांगन भी शामिल है। मंत्री बनने के बाद वह कोरबा पहुंचे। जहां उनका जमकर स्वागत हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ भी काफी जुट गई थी। फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था। स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गये। लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच ही जमींदोज हो गया।