छत्तीसगढ़
धमतरी में चाकूबाजी, अज्ञात बदमाश ने पिता-पुत्र को मारा चाकू, अस्पताल में इलाज जारी

धमतरी। जिले से चाकूबाजी का मामला सामने आ रहा है। यहां अज्ञात बदमाश ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया…जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है…बताया जा रहा है कि….अर्जुनी थाना क्षेत्र के कोलियारी चौक में खम्हन निषाद के होटल में शाम को अज्ञात युवक आया। होटल मालिक 65 वर्षीय खम्हन निषाद को दादा कहकर बाहर बुलाया। जेब से चाकू निकालकर मार दिया। उसके बेटा विजय निषाद (43) पर भी चाकू मारा। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।