छत्तीसगढ़क्राईम

पुरानी रंजिश में चाकूबाजी, दो युवक पर प्राणघातक हमला किया घायल, सलाखों के पीछे आरोपी

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ममता नगर में शनिवार शाम पुरानी रंजीत के चलते एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से प्राण घातक हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। किसी तरह खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए पेन्ड्री के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने भी प्रार्थी की शिकायत पर वारदात में शामिल दो लोगों को उनकी असल जगह सलाखों के पीछे डाल दिया।

शनिवार को संत रविदास बाबा की 647 जयंती पर समाज के अनुयायियों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली थी। शहर के मोतीपुर,शंकरपुर और रामनगर से समाज के लोगों ने बड़ी शोभायात्रा निकाली । जैसे ही शोभायात्रा ममता नगर चौक पर पहुंची पुराने विवाद को लेकर दो युवकों ने अपने ही मोहल्ले के रामनगर निवासी एक युवक पर चाकू से वार करके घायल कर दिया था। इधर मामले में पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए देर रात को ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button