StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

SSP का 2025 रिपोर्ट कार्ड: राजधानी में हर 4 दिन में एक हत्या, 1442 चोरी, ट्रैफिक जुर्माने से 14 करोड़ से ज्यादा वसूली

रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर वर्ष 2025 का पुलिस रिपोर्ट कार्ड सामने आया है।

रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बीते वर्ष के अपराध, यातायात और साइबर मामलों के विस्तृत आंकड़े प्रस्तुत किए। रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में हर चार दिन में औसतन एक हत्या, सालभर में 1,442 चोरी की वारदातें और सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच जिले में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि 2024 में यह संख्या 17,703 थी। इससे कुल अपराधों में गिरावट दर्ज हुई है। वर्ष 2025 में हत्या के 90 मामले सामने आए, जिनमें से 85 का खुलासा कर 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या के प्रयास के 97 मामलों में 213 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

डकैती के 7, लूट के 71 और चोरी के 1,442 मामले दर्ज किए गए। हालांकि चोरी और नकबजनी की घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है, लेकिन हर चार दिन में औसतन एक चोरी की वारदात चिंता का विषय बनी हुई है। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 271 मामलों में 445 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और करीब 2.78 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई।

साइबर अपराध के तहत 8,680 ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि होल्ड कराई गई और 90 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में मामूली कमी आई, लेकिन मौतों का आंकड़ा 594 से बढ़कर 618 हो गया।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1.44 लाख से अधिक चालान काटकर 14 करोड़ 32 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी ने कहा कि आने वाले समय में अपराध, नशा, साइबर फ्रॉड और सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए अभियान और तेज किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button