एसएसपी बने ग्राहक..ऑर्डर किया शराब-बीयर…जैसे ही आया टेबल पर…मारी रेड…देर रात राजधानी के होटल-रेस्टोरेंट में पुलिस की छापामारी

रायपुर। राजधानी के कई होटल-रेस्टोरेंट में शराब पिलाने की शिकायत मिल रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी और एएसपी की दो टीमें सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर रेस्टोंरेट पहुंचे…इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट से बीयर, शराब और हुक्के को जब्त किया.. इसके अलावा देर रात तक पार्टी करने वाले लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई..

जानकारी के मुताबिक रायपुर के होटल-रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब परोसे जाने की खबर सामने आ रही थी। लगातार मिल रही शिकायत पर राजधानी एसएसपी संतोष सिंह ने खुद कमान संभाली..और देर रात सादी वर्दी में जांच पर निकले. इस दौरान ग्राहक बनकर वह वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे…जहां सभी की तरह उन्होंने शराब और बीयर का ऑर्डर दिया. जैसे ही शराब एसएसपी के टेबल पर सर्व की गई .उन्होंने रेड कार्रवाई कर दी…

पिन्टू ढ़ाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टोरेंट और कैफे और द बर्न हाउस कैफे में छापा मारा गया। इसके अलावा टीम ने कई लोगों को भी पकड़ा। इन सब विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलों तम्बाकू, 3 नग हुक्का पाईप और 3 नग हुक्का पॉट जब्त किया गया है।

Exit mobile version