राजनांदगांव

चौक-चैराहो पर फेरी लगाने व घूमने वाले 21 संदिग्धों का एसएस रोल जारी

राजनांदगांव। शहर के चौक-चैराहो पर फेरी लगाने व घूमने वाले 21 संदिग्धों का एसएस रोल जारी किया गया है। एसएस रोल तस्दीक हेतु अलग-अलग जिलों व राज्य के संबंधित थानों में जानकारी भेजा गया है। जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफऱ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज को शहर के चैक चैराहों में फेरी करने व घुमने वाले 21 लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर सभी का एसएस रोल जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक हेतु प्रतिवेदन भेजा गया। तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकुल टीप पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगो की जानकारी ली जा रही है कोतवाली पुलिस राजनांदगांव शहर के लोगो से अपील करती है कि सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध करायें एवं बाहर से आये संदिग्ध लोगो की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया जावें।

Related Articles

Back to top button