श्रीश्री रविशंकर ने CM साय की तारीफ की, नक्सली युवाओं को मुख्यधारा में लाने का किया आह्वान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित श्रीश्री रविशंकर के शंखनाद महासत्संग में भाग लिया। इस दौरान श्रीश्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम साय प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति हैं और उनके दिल में प्रदेश की भलाई के लिए बड़ी सोच है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर का संस्थान परोपकार और मानवता की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में जल संरक्षण, कृषि संवर्धन, महिला सशक्तिकरण, और नशा मुक्ति के कार्य किए जाएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
नक्सलवाद से प्रभावित युवाओं को मुख्यधारा में वापस आने की अपील की
श्रीश्री रविशंकर ने नक्सलवाद से प्रभावित युवाओं से मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ और भारत को उत्तम बनाएंगे। उन्होंने जीवन में शांति और समृद्धि को आवश्यक बताया और कहा कि विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
आध्यात्मिक गुरु ने अपने संबोधन में ध्यान और आर्ट ऑफ लिविंग के सिद्धांतों की जानकारी दी और हजारों श्रद्धालुओं को ध्यान कराया, जिससे पूरा मैदान “ॐ” ध्वनि से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, विधायक किरण सिंहदेव, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित थे।