छत्तीसगढ़

मंत्री रविंद्र चौबे ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का किया दावा, 4 उप चुनाव जीते हैं पांचवा में भी कांग्रेस का परचम लहराएंगे

रायपुर। सरकार के प्रवक्ता, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है उन्होंने कहा है यह सीट कांग्रेस का गढ़ है । कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चारों उपचुनाव जीते हैं उसी तरीके से भानूप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव जीतेंगे ।

दरअसल कल कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल । बैठक में मुख्य रूप से भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन किया जायेगा। इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर के भी चर्चा की जाएगी ।

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने जीत का किया दावा जीत का किया दावा
सरकार के प्रवक्ता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद रिक्त हुई है । भानूप्रतापपुर कांग्रेस का गढ़ है मगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया है सभी दल उपचुनाव को लेकर के तैयारियां करने में लगी हुई है । भाजपा ने भी अपना पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है । कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कल चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद रहेंगे। बैठक में कल कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा हो जायेगा और हाईकमान को भेज दिया जाएगा। भानूप्रतापपुर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है निश्चित ही यहां सफलता मिलेगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 4 उप चुनाव जीते ठीक उसी प्रकार से भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपना पर्चा लहराएगा ।

क्या मनोज माड़वी की पत्नी होगी कांग्रेस की प्रत्याशी?

हाल में है दिवंगत नेता मनोज मंडावी की धर्मपत्नी सावित्री माड़वी को कांग्रेस के प्रमुख दावेदार माना जा रहा है । हाल में ही सावित्री माड़वी ने अपने व्याख्याता पद से इस्तीफा दे दिया है । जिसके बाद उनका नाम जोरो जोरो से चल रहा है अटकले यही लगा जा रहा है कि सावित्री माड़वी भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे । हालांकि यार निर्णय कल कांग्रेस की बैठक में साफ हो जाएगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता ।

Related Articles

Back to top button