खेल
श्रीलंका 50 के स्कोर पर ऑल आउट, एशिया कप का ऐतिहासिक फाइनल

नई दिल्ली। दोनों टीम एशिया कप की ट्राफी को अपने नाम करने के लिए जोश और उत्साह से ओत प्रोत थी। लेकिन श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्री लंका सिर्फ 50 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गइ। भारत को 51 रन का लक्ष्य मिला ।
भारत ने 2018 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है। 5 साल के जीत के सूखे को खत्म करने का यह सुनहरा मौका रोहित शर्मा एंड कंपनी को मिला है। एशिया कप का खिताबी मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय समयानुसार मैच 3 बजे शुरू किया जायेगा। ठीक आधे घंटे पहले 2:30 बजे टॉस के लिए दोनों टीम के खिलाड़ी क्रीज पर रहें।