“ऊपर वाला सब देख रहा है”..अपने ही जिले में एसपी का कटा चालान….यातायात थाने पहुंचकर रसीद की प्राप्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह के वाहन का चालान कटा है.. बताया जा रहा है कि कलेक्टर-एसपी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक ही वाहन में सवार होकर जा रहे थे..और पीछे की तरफ एसपी का वाहन था. जिसे ड्राइवर चला रहा था. सत्यम चौक पर कलेक्टर का वाहन क्रॉस होते ही सिग्नल लाल हो गया. जिसके पीछे एसपी की गाड़ी थी. लेकिन चालक ने सिग्नल जंप कर दिया. यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और एसपी को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान काटने की जानकारी मिली। एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए तत्काल ऑनलाइन 2 हजार का चालान पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की। एवं अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया। “ऊपर वाला सब देख रहा है” अर्थात बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन समान है..चाहे वह किसी भी वीआईपी की गाड़ी हो या सामान्य नागरिक की। बिलासपुर पुलिस की यह अपील है कि हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें वर्ना ऊपर वाला सब देख रहा है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी नागरिकों से यह अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि “ऊपर वाला सब देख रहा है.” इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जब सरकारी अधिकारी खुद कानून का पालन करते हैं, तो उनका संदेश जनता के बीच और भी प्रभावशाली होता है.

Exit mobile version