देश - विदेश
Bypoll Election Result: उपचुनाव का पहला रिजल्ट आया, धारियावाड सीट से कांग्रेस के नागराज मीणा जीते

नई दिल्ली। (Bypoll Election Result) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज बड़ा दिन है. देश में 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं.
(Bypoll Election Result) राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें से एक सीट का नतीजा आ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, धारियावाड सीट से कांग्रेस के नागराज मीणा जीत गए हैं. नागराज मीणा करीब 21 हजार वोटों से जीते हैं. (Bypoll Election Result) वहीं वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस 6 हजार वोटों से आगे चल रही है. बता दें कि धारियावाड सीट पहले बीजेपी के खाते में थी. वहां के विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था