छत्तीसगढ़बीजापुर

नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर जवानों ने फेरा पानी, स्पाईक होल्स किया बरामद

बीजापुर। ताकिलोड़ इलाके में हुई मुठभेड़ से लौटते समय जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाईक होल्स को बरामद कर लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गए. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क पर लगभग 30 मीटर लंबी सुरंग बनाकर स्पाईक होल्स लगा रखे थे.

स्पाईक होल्स बरामद कर फेर दिया पानी

जवानों ने समझदारी और संयम दिखाते हुए सभी स्पाईक होल्स बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. दरअसल स्पाईक होल्स जवानों को फंसाने के लिए नक्सली जमीन के अंदर सुरंग बनाकर रखते हैं, लेकिन उनके नापाक मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया.

मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ा गांव में नक्सलियों ने जवानों पर बड़ा हमला  किया था. जिसमें अभी तक सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं. सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती गांव टेकलगुड़ा में मंगलवार को ही सुरक्षा कैंप लगाया गया था. टेकलगुड़ा इलाका नक्सलियों के बटालियन का सबसे मजबूत इलाका माना जाता है. इलाके में सुरक्षा कैंप की स्थापना से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया.

Related Articles

Back to top button