StateNewsदेश - विदेश

35,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में फेल हुआ स्पाइसजेट का इंजन, कोलकाता में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता। रविवार रात स्पाइसजेट की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट SG670 एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। उड़ान के दौरान 35,000 फीट की ऊंचाई पर विमान का एक इंजन अचानक फेल हो गया, जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ यात्री घबराकर चीखने लगे, तो कई ने भगवान से प्रार्थना शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आने के तुरंत बाद पायलट ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी ने तुरंत फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया। पायलट की सूझबूझ से विमान को रविवार रात 11:38 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोलकाता पर सुरक्षित उतारा गया। विमान में सवार सभी 160 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और इंजन की तेज आवाज आ रही थी। जादवपुर, गरिया, रूबी, बाघाजतिन और कालिकापुर जैसे इलाकों के लोगों ने भी विमान को नीचे उड़ते देखा।

स्पाइसजेट ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन प्रशिक्षित क्रू ने सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया और लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले 23 अक्टूबर को भी स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट SG497 को तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button