रायपुर में आज से संभालेगी SPG कमान, 28 से 30 नवंबर तक होगा DGP-IG कॉन्फ्रेंस

रायपुर। रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में होगा, जहां आज से SPG की टीम सुरक्षा का मोर्चा संभाल लेगी। SPG के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे और पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा लागू कर दी जाएगी।
तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीति, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा प्रबंधन और आधुनिक पुलिसिंग पर विस्तार से चर्चा होगी। पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। शाह और डोभाल पूरे तीनों दिन मौजूद रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी समापन सत्र सहित दो दिन भाग ले सकते हैं। कॉन्फ्रेंस से पहले 27 नवंबर को पूर्ण रिहर्सल होगी।
इस सम्मेलन में देशभर के सभी राज्यों के डीजीपी-आईजी अपने प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल-स्टेट चुनकर पूरे देश के लिए कॉमन गाइडलाइन तैयार की जा सकती है। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थायी PMO बनेगा।
ठहरने की व्यवस्था भी विशेष रूप से की गई है। पीएम मोदी एम-1, गृह मंत्री अमित शाह एम-11 में ठहरेंगे, जबकि NSA अजीत डोभाल समेत अन्य शीर्ष अधिकारी नए सर्किट हाउस में रहेंगे। विभिन्न संस्थानों में कुल 250 से अधिक कमरों की बुकिंग की गई है, जहां राज्यों के डीजीपी और केंद्रीय फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी ठहरेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। आवास, भोजन, कंट्रोल रूम और कार्यक्रम संचालन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। तीन शिफ्ट में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। यह प्रधानमंत्री का एक महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा।





