तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला: युवक की मौत, युवती गंभीर; शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। अकलतरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को पीछे से कुचल दिया। हादसे में 22 वर्षीय निकेश टंडन का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। अगले दिन मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने निकेश का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने 20 लाख रुपये मुआवजा और भारी वाहनों पर नो-एंट्री लागू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जाम के चलते घंटों तक यातायात ठप रहा।

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद दोनों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान निकेश की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल युवती उपचाराधीन है।

चक्काजाम की सूचना पर राजस्व अधिकारी और थाना प्रभारी भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद जब प्रशासन और ट्रक मालिक की ओर से कुल 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई, तब जाकर जाम खत्म हुआ। ट्रक मालिक ने 3.75 लाख और प्रशासन ने 25 हजार रुपये दिए। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version