ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर की सड़कों में रफ्तार का आतंक, कार सवार युवक ने मारी टक्कर, दोपहिया चालक गंभीर

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अग्रसेन धाम चौक के पास का है, जहां देर रात एक तेज रफ्तार कार चलाते हुए युवक–युवतियों ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब बाइक सवार चौक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने नियंत्रण खोते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के समय कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थीं। टक्कर के बाद कार चालक और उसमें सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को मौके से कार से जुड़े कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। 

Related Articles

Back to top button