छत्तीसगढ़सूरजपुर

सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी इस सड़क हादसे में जहां बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर पीछे सवार एक नाबालिक घायल हो गया है।

दरअसल सूरजपुर के आमगांव के रहने वाले 21 वर्षीय आकाश और 16 वर्षीय सचिन बाइक लेकर किसी निजी काम से चोटिया गए हुए थे, और जब घर वापस आ रहे थे उसी दौरान शिवनगर के मिशन स्कूल के पास खड़ी ट्रक के ट्राले में बाइक अनियंत्रित होकर जा घुसी। जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है,,,बरहाल तारा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button