छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोतवाली पुलिस के साथ विशेष टीम ने बाइक चोरी के मामले मे 15 आरोपियों को पकड़ा, कब्जे से 9 बाइक जप्त


गोपाल शर्मा@जांजगीर। कोतवाली पुलिस के साथ विशेष टीम ने बाइक चोरी के मामले मे 15 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 9 बाइक जप्त की गई है। आरोपियों ने जांजगीर, बम्हनीडीह, सक्ति, मस्तूरी, तोरवा सहित अन्य क्षेत्र मे की थी चोरी किशन यादव ऑटो सेंटर संचालक चोरी की बाईक का नम्बर मे हेर फेर कर बाइक बेचता है, संगठित रूप सें सभी आरोपी मिल कर घटना को अंजाम दिया जा रहा था बिरगहनी, चाम्पा, जयरामनगर, सरवानी, सारागांव और लछनपुर के है आरोपी,,जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों द्वारा मोटर सायकल चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा था जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस को मुखबीर से मोटर सायकल चोर, खरीददार एवं मोटर सायकल के नंबरों में हेरफेर करने वाले गिरोहों के बारे में सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये विशेष पुलिस टीम एवं जांजगीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 मोटर सायकल बरामद किया गया जिसमें 1 बुलेट, 2 हीरो स्पलेण्डर एवं 06 नग सीडी डिलक्स मोटर सायकल है ।

शातिर चोर गिरिश पटेल निवासी बिरगहनी एवं उसका साथी सत्यप्रकाश साहू अलग अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर मुख्य सरगना आटो सेंटर संचालक किशन यादव निवासी बिरगहनी के पास लाकर बेचने हेतु देते थे जिसे किशन यादव मोटर सायकल मेकेनिक के माध्यम से मोडिफाईड एवं रजिस्ट्रेशन नंबर में हेरफेर करवाकर बेच देता था बिक्री रकम परस्पर बांटकर अवैध लाभ अर्जित किया करते थे।

Related Articles

Back to top button