अहिवारा CMO पर 50% कमीशन मांगने का आरोप, वायरल ऑडियो को बताया AI जनरेटेड; कलेक्टर ने जांच समिति बनाई

दुर्ग। दुर्ग जिले के अहिवारा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अंकुर पांडेय का कथित रिश्वत मांगने वाला ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
सीएमओ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिल पास कराने के लिए 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप दो लोगों अंशुल मोराने और चितरंजन अग्रवाल ने लगाया है। अंशुल ने सीएमओ का ऑडियो रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
अंशुल का आरोप है कि अप्रैल 2025 में एक बिल पास करवाने के एवज में सीएमओ ने 2.89 लाख रुपये रिश्वत मांगी। दबाव में आकर उन्होंने 1.39 लाख रुपये दिए, लेकिन बाकी रकम मांगने पर इंकार करने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। वहीं, आर्किटेक्ट चितरंजन अग्रवाल ने भी 2.22 लाख रुपये के भुगतान में 50 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की शिकायत की है। उनका भुगतान पिछले पांच महीनों से लंबित है।
अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने दोनों शिकायतों को गंभीर बताया और जांच पूरी होने तक सीएमओ को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।
वहीं, सीएमओ अंकुर पांडेय ने आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि वायरल ऑडियो एआई जनरेटेड है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस षड्यंत्र की जानकारी उन्होंने पहले ही पुलिस और शासन को दी थी। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मामले की जांच के लिए भिलाई-3 एसडीएम महेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में समिति गठित की है।





