छत्तीसगढ़

गढ़चिरौली में स्पेशल एनकाउंटर, नक्सलियों के पास बरामद हुई AK-47 और राइफल

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं के साथ तीन नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन को गढ़चिरौली पुलिस के स्पेशलाइज्ड कॉम्बैट विंग C-60 के कमांडो ने किया है. मौके से एक AK-47, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल बरामद की गई है.

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर नक्सली संगठन पेरीमिली दलम के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में काफी समय से डेरा डाले हुए थे. जब इस बात की सूचना मिली तो C-60 के कमांडो को वहा पर भेजा गया. और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

सर्च ऑपरेशन कर रही टीम जब मौके पर उस जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद कमांडो ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक पुरूष और दो महिला नक्सली शामिल थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से एक शख्स की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में की गई है.

Related Articles

Back to top button