छत्तीसगढ़रायपुर

स्पेशल कोर्ट ने अनवर ढेबर को 4 दिन की रिमांड पर भेजा, ED कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिलाएं, बीती रात हुई थी गिरफ्तारी

रायपुर। स्पेशल कोर्ट ने अनवर ढेबर को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। इस दौरान ईडी उनसे पूछताछ करेगी।  ED कार्यालय के बाहर अब महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। ये सभी महापौर एजाज ढेबर की समर्थक हैं। मंगलवार को भी जब ढेबर पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दे दिया था। फिर से महिलाएं ED कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रही हैं। अंदर ED के अधिकारी एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।

बता दे कि ED ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। मार्च के महीने में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। लगातार पूछताछ और जांच इस मामले में की जा रही थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। इसके बाद कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button